About Republic Day In Hindi : जब 26 जनवरी के दिन हम राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराते हुए देखते हैं तो हर भारतीय का दिल गर्व से भर जाता है। गणतंत्र दिवस हमारे लिए देशभक्त को सामने लाता है लेकिन हर कोई नहीं जानता कि पूर्ण स्वराज दिवस अथवा 26 जनवरी हमारे लिए कितना महत्व रखता है। आइए हम आपको गणतंत्र दिवस के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य (Republic Day Facts In Hindi) बताते है , जिनके बारे में प्रत्येक भारतीय को पता होना चाहिए :
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से जुड़ी कुछ खास बातें | Republic Day Facts In Hindi
1.भारत का स्वतंत्रता दिवस पहली बार 26 जनवरी 1930 को मनाया गया था। यह वह दिन था जब भारत ने अंग्रेजों से पूर्ण स्वतंत्रता के लिए धक्का देने
2. 26 जनवरी 1950 के दिन भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था।
3.भारतीय संविधान डॉ बीआर अंबेडकर के नेतृत्व में एक मसौदा समिति द्वारा लिखा गया था। भारत के संविधान को तैयार करने में लगभग 2 वर्ष 11 महीने का समय लगा।
4. 26 जनवरी सन 1950 में आज़ाद भारत का संविधान लागू होने के साथ परेड की भी शुरुआत हुई। सन 1950-1954 तक गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की परेड राजपथ पर नहीं बल्कि भारत में चार अलग अलग स्थान पर होती थी।
5.26 जनवरी 1955 में राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Gantantra Divas) की परेड का आयोजन किया गया । उस समय राजपथ को ‘किंग्सवे’ के नाम से संभोधित किया जाता था।
6. इस दिन विभिन्न देशों के राष्ट्रपतियों को भारत में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है।
7.26 जनवरी पर राष्ट्रगान के दौरान लगभग 21 तोपों की सलामी दी जाती है।
8.क्या आप जानते है कि वास्तव में गणतंत्र दिवस पर 21 तोपों द्वारा फायरिंग के स्थान पर भारतीय सेना के 7 तोपों ( जिसे 25 पौन्डर्स के नाम से जाना जाता है ) के द्वारा तीन-तीन राउंड की फायरिंग की जाती है।
9.गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन की परेड (Republic Day Parade) में शामिल होने वाली सेनाएं लगभग कम से कम 600 घंटे तक अभ्यास करते हैं। ये ये दल जुलाई पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं।
10. आयोजित पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार 26 जनवरी 1955 में राजपथ पर पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद मुख्य अतिथि थे।